WhatsApp के New Feature से खुश हुई Public, कहा Fake News पर लगेगी लगाम | वनइंडिया हिंदी

2018-07-30 73

WhatsApp has limited the number of forwarded messages to 5 in India. This comes after the Indian government mounted pressure on social media sites and messaging apps to regulate norms accordingly to handle the menace of rumours and fake news on its platform.

वॉट्सऐप पर फैलती फर्जी खबरों को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में कई कड़े कदम उठाए हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मेसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप ने हाल ही में एक मेसेज को 5 से ज्यादा बार फॉरवर्ड ना करने वाला फीचर जारी किया था। अब दिल्ली के एक संस्थान की टीम एक ऐसा ऐप बनाने पर काम कर रही है जो वॉट्सऐप पर आसानी से फर्जी खबरों को पकड़ लेगा। वही इस नए फ़ीचर से जनता काफी खुश है और कह रही है की अब फेक न्यूज़ पर लगाम लगेगा |

Free Traffic Exchange